Tuesday, October 18, 2011

फाइनैंशल प्लानर को बनाएं अपना राजदार :

मौजूदा दौर में ज्यादातर लोग फाइनैंशल प्लानिंग की अहमियत को पहचानते हैं।
लोग जानते हैं कि अगर उन्हें अपनी जिंदगी के तमाम मकसदों को पूरा करना है, तो उन्हें इसके लिए एक तय योजना के हिसाब से आगे बढ़ना होगा। इससे साफ होता है कि क्यों ज्यादातर लोग महीनों तक एक सही फाइनैंशल प्लानर या वित्तीय सलाहकार की खोज में रहते हैं ताकि उन्हें ऐसी योजना मिल सके जो उनके बच्चों की पढ़ाई, विदेश की छुट्टियां, रिटायरमेंट के बाद के लिए फंड और ऐसी ही अन्य जरूरतें आसानी से पूरी हो सकें। दुर्भाग्य से लोग बड़े स्तर पर फाइनैंशल प्लानिंग की प्रक्रिया में अपनी भूमिका को हल्के में लेते हैं। ये लोग नहीं समझते हैं कि उनके द्वारा मुहैया कराई गई सूचनाएं योजना को बना या बिगाड़ सकती हैं।
नागपुर के थिंक कंसल्टेंट्स के सर्टिफायड फाइनैंशल प्लानर रंजीत दानी के मुताबिक, 'वित्तीय योजना पूरी तरह से क्लाइंट की मुहैया कराई गई सूचनाओं पर आधारित होती है। अगर कोई शख्स यह बताने में नाकाम रहता है कि वह क्या चाहता है या अपने वित्तीय लक्ष्य को अपने फाइनैंशल प्लानर को बताने में नाकाम रहता है, तो संभव है कि उसे एक ऐसा फाइनैंशल प्लान मिले, जो उसके वित्तीय लक्ष्यों को पूरा न कर पाए।'

अहम सूचनाएं
अपने फाइनैंशल प्लानर से मिलने जा रहे हैं? क्या आप एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं? नहीं। क्या यह पहला मौका है, जब आप उनसे मिल रहे हैं? अगर ऐसा है तो फाइनैंशल प्लानर से खुद को रूबरू कराने में कुछ अतिरिक्त वक्त खर्च कीजिए। पूरा वक्त लीजिए। याद रखिए, अपनी संपत्तियों, दायित्वों, आय और खर्चों के बारे में सूचनाएं साझा करने से ही आपको एक अच्छा प्लान नहीं मिल जाएगा। आपको अपने प्लानर को साफ तौर पर यह बताना होगा कि पैसे को लेकर आपकी आदतें कैसी हैं, आपकी इच्छाएं क्या हैं और आपका करियर कैसा है ?

इंटरनैशनल मनी मैटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ फाइनैंशल प्लानर लोवाई नवलखी के मुताबिक, 'हमें व्यक्ति की पैसे को लेकर महत्वाकांक्षा को समझने की जरूरत होती है, साथ ही पैसे के हिसाब से उनके व्यक्तित्व को भी जानना जरूरी होता है। ऐसे में वित्तीय लक्ष्यों के अलावा, हमें लोगों की प्राथमिकताएं और इन प्राथमिकताओं की वजहों को भी जानना होता है।'

एक अनुभवी फाइनैंशल प्लानर अमूमन एक प्रश्नावली देता है जिसमें क्लाइंट से सूचनाएं मांगी गई होती हैं। साथ ही इसके साथ एक अतिरिक्त शीट पर सूचनाओं को लेकर स्पष्टीकरण भी मांगा जाता है। रंजीत दानी के मुताबिक, 'हमें कई बार क्लाइंट के साथ एक से ज्यादा बार बातचीत करनी पड़ती है, ताकि एकतरफा सूचनाओं को दूर किया जा सके और वास्तविक मकसदों तक पहुंचा जा सके।'

मिसाल के तौर पर, कोई शख्स रिटायरमेंट प्लानिंग के एक रोचक लेक्चर को सुनने के बाद किसी फाइनैंशल एडवाइजर से संपर्क कर सकता है। उस वक्त उसके सारे विचार रिटायरमेंट के बारे में होते हैं और वह तत्काल जरूरतों को भूल जाता है। जब वह फाइनैंशल प्लानर से दूसरी बार मिलता है और अपने तमाम दूसरे लक्ष्यों के बारे में बताता है तब पूरी तस्वीर साफ होती है। कुल मिलाकर, जब फाइनैंशल एडवाइजर आपसे कुछ बोरिंग लगने वाले वित्तीय सवाल करता है तो उस वक्त काफी सतर्कता के साथ सोचकर उनका जवाब देना चाहिए।

सही सूचनाएं
आपका वित्तीय सलाहकार आपके तमाम लक्ष्यों के बारे में आंकड़ों की मांग कर सकता है या आपको अंदाजन आंकड़े दे सकता है, जिन पर आप सहमति जता सकें। एक कार खरीदने का वित्तीय लक्ष्य आपके खर्च को दो लाख रुपए से 20 लाख रुपए तक बढ़ा सकता है। एमएस वेंचर्स फाइनैंशल प्लानर्स के फाउंडर-पार्टनर मुकुंद शेषाद्रि के मुताबिक, 'इसी तरह से अगर परिवार विदेश के टूर पर जाना चाहता है, तो एक फाइनैंशल प्लानर के तौर पर हम उससे यह पूछते हैं कि वह कहां जाना चाहता है, क्योंकि यूरोप का टूर एशिया के टूर के मुकाबले महंगा होता है।'

ऐसा लग सकता है कि आपसे बहुत सारी जानकारियों की मांग की जा रही है, लेकिन आप इस तथ्य की अहमियत समझेंगे कि अगले दो साल में दो लाख रुपए इकट्ठे करना या अगले तीन साल में 20 लाख रुपए जोड़ना एक कठिन काम है। अलग-अलग कैश फ्लो के लिए अलग-अलग निवेश योजनाओं की जरूरत होती है। शेषाद्रि के मुताबिक, 'यह हमेशा संभव नहीं है कि आंकड़े सटीक हों, लेकिन एक साफ आकलन की जरूरत होती है।'

तथ्य छिपाना और जाहिर करना
तथ्यों का खुलासा भी अहम एक पहलू है, जिससे आपको अपने फाइनैंशल लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिलती है। संपत्तियों या दायित्वों के बारे में सूचनाओं को छिपाने से बाद कई तरह की परेशानियां पैदा हो सकती हैं। नवलखी के मुताबिक, 'एक खास मामले में फाइनैंशल प्लान पूरा करने के बाद हमने अपने क्लाइंट को उसकी नेटवर्थ का एक हिस्सा रियल एस्टेट में लगाने के लिए कहा। उस वक्त, क्लाइंट ने स्वीकार किया कि उसके पास एक प्रॉपर्टी है जो किराए पर है और उसकी आय बैंक खाते में जाती है। उसने सारे ब्योरे का खुलासा नहीं किया।' इसके न केवल आपका, बल्कि आपके फाइनैंशल प्लानर का भी वक्त खराब होता है। साथ ही इससे आपके और आपके फाइनैंशल प्लानर के बीच बेहद जरूरी आपसी समझ भी खत्म होती है।

आपका वित्तीय सलाहकार जिन सूचनाओं की आपसे मांग कर रहा है, उसे उनको मुहैया कराना चाहिए, और यह चीज क्लाइंट और उसके वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के रास्ते में मददगार साबित होती है। मिसाल के तौर पर, कोई शख्स अपने रिटायरमेंट के लिए फाइनैंशल प्लान मांगता है और फाइनैंशल प्लानर उसे उसके हिसाब से सुझाव देता है। प्लान शुरू होने के तीन महीने बाद आदमी अपनी नौकरी छोड़ देता है, ताकि अपना रॉक बैंड शुरू कर सके। अब ऐसे में उसे अपने निवेश को खत्म करना पड़ेगा, ताकि पूंजी जुटाई जा सके। हालांकि, हो सकता है कि उसे अपने निवेश की उस वक्त सही वैल्यू नहीं मिल रही हो, खास तौर पर जबकि बाजार खराब दौर से गुजर रहा हो।

ऐसा नहीं हो, तब भी उसे दिक्कतें होंगी क्योंकि पैसा लंबे वक्त के लिहाज से निवेश किया गया होगा, क्योंकि इसका मकसद उसके रिटायरमेंट के लिए था।

समीक्षा जरूरी
जैसे-जैसे जिंदगी बीतती है, लोगों की महत्वाकांक्षाओं में भी बदलाव होता है। मिसाल के तौर पर, आपको पांच साल बाद एक बी-सेगमेंट कार खरीदने के लिए फाइनैंशल प्लान की जरूरत हो सकती है। लेकिन एक साल बाद हो सकता है कि आप एक प्रीमियम हैचबैक लेने का मन बना लें। हो सकता है कि आपकी मौजूदा लाइफस्टाइल के लिए यह कार बेहतर हो। अपनी योजना की समीक्षा के लिए अपने वित्तीय सलाहकार के पास जाइए। नवलखी के मुताबिक, 'यह एक ऐसा मौका होता है, जबकि आप अपने प्लानर के साथ बातचीत कर सकते हैं और अपनी जिंदगी की स्थितियों में आए बदलाव के हिसाब से अपनी योजना में बदलाव कर सकते हैं।
~
स्रोत : ET