गारंटीड एनएवी वाले यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लांस
(यूलिप) एक बार फिर चर्चा में हैं। जोखिम से बचने वाले कई निवेशकों की पहली पसंद बन रहे इस प्रॉडक्ट को बीमा नियामक ने जांच के दायरे में लाने की बात कही है।
मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में इरडा प्रमुख जे हरि नारायण ने बताया, 'हम इसका आकलन कर रहे हैं। हमें लग रहा है कि ऊंचे एनएवी की गारंटी वाले प्रॉडक्ट से भ्रम फैलेगा। हम कोई भी कदम उठाने से पहले इसके सभी पहलुओं को समझना चाहते हैं।' इस तरह के उत्पादों में कई पहलू स्पष्ट नहीं हैं। इससे इस प्रॉडक्ट को लेकर फिर से अनिश्चितता का माहौल बन गया है। ये उत्पाद किस तरह से काम करते हैं, इसे समझना बेहद जरूरी है।
भ्रामक जानकारी?
अधिकतर अग्रणी जीवन बीमा कंपनियां अपने प्रॉडक्ट फोलियो में कम से कम एक एनएवी-गारंटीड यूलिप रखती हैं। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि ये उत्पाद उच्चतम एनएवी की गारंटी के साथ लाए जाते हैं। आलोचकों के मुताबिक, कुछ लोग इस तरह के उत्पादों को खरीदते समय यह सोचते हैं कि जब शेयर बाजार पीक पर होगा, तो उसी के मुताबिक यह शानदार रिटर्न देगा और अगर सूचकांक में गिरावट का रुख है, तब नुकसान से बचने के उपाय अपनाए जाएंगे।
आसान शब्दों में कहें तो अधिकतर लोग समझते हैं कि जब शेयर बाजार में बूम होगा, तब वे अधिक से अधिक रिटर्न हासिल करेंगे और खराब परिस्थितियों में न्यूनतम नुकसान के लिए कैप लगा होगा। लैडरअप वेल्थ मैनेजमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर राघवेंद्र नाथ ने बताया, 'इन उत्पादों को पूरी तरह से इक्विटी उत्पाद समझा जा सकता है, लेकिन इन उत्पादों को मजबूत डेट कंपोनेंट के साथ लाया जाता है। ये उत्पाद शेयर बाजार से पूरी तरह से जुड़े नहीं होते हैं। ये तेजी के दौर में बाजार के मुताबिक मोटा-मोटी रिटर्न देते हैं। जब बाजार में तेज उतार-चढ़ाव होता है, तब इनका प्रदर्शन फिक्स्ड इनकम प्रॉडक्ट की तरह होता है।'
कितने तरह की गारंटी
एनएवी गारंटी दो तरह की हो सकती है। किसी भी जीवन बीमा कंपनी के फंड द्वारा तय अवधि में रजिस्टर्ड उच्चतम एनएवी के आधार पर परिपक्वता के समय फंड वैल्यू का आकलन करने का एक तरीका है। दूसरे तरीके में पहले से तय एनएवी के साथ फंड वैल्यू फिक्स की जा सकती है। दोनों ही मामले में निवेश को डेट उत्पाद की तरफ झुकाव के साथ लाया जाता है। इसके लिए प्रॉडक्ट के परिपक्वता की अवधि को ध्यान में रखा जाता है। अगर 10 साल का प्री-फिक्स्ड एनएवी वाला गारंटीड यूलिप है, तब 10 साल के बाद इसके प्रीमियम के बड़े हिस्से को सरकारी प्रतिभूतियों या कॉरपोरेट बॉन्ड में स्थानांतरित कर दिया जाए। उच्चतम एनएवी प्रॉडक्ट के शुरुआती प्रीमियम को शेयर में निवेश किया जाता है और परिपक्वता की अवधि नजदीक आने के साथ ही उसका झुकाव फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट की ओर बढ़ जाता है।
इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वादे के मुताबिक रिटर्न मुहैया कराने के लिए इन उत्पादों को डेट पर भरोसा रखना पड़ेगा। फिर, कई चीज रोजाना आधार पर एसेट आवंटन पर नजर रखने वाले फंड मैनेजर और उनके सहयोगियों के स्किल और बाजार के नजरिये पर निर्भर करेगी। शेयर बाजार में निवेश बनाए रखने या फिक्स्ड इनकम उत्पादों में इन्हें स्थानांतरित करने का कोई भी फैसला फंड मैनेजर बाजार की स्थितियों को देखकर करते हैं।
सभी पहलुओं को समझें
इस तरह के यूलिप में एसेट आवंटन से जुड़े सभी तरह के पेच को जान लेना चाहिए। पहली बात, आपको रिटर्न की कोई भी गारंटी पूरी तरह तक निवेश को बनाए रखने पर ही मिलेगी। अधिकतर गारंटीड यूलिप में 10 साल की अवधि फिक्स्ड होती है। बीमित व्यक्ति मौत होने के बाद फंड वैल्यू या सम एश्योर्ड, जो भी अधिक हो, उसे नॉमिनी को स्थानांतरित कर दिया जाता है। सामान्य यूलिप के उलट ये उत्पाद मल्टिपल फंड विकल्प ऑफर नहीं करते हैं। इसमें सिर्फ इक्विटी में निवेश, या सिर्फ डेट में निवेश, स्विच और विस्तार करने का विकल्प नहीं होता है। इन उत्पादों को पूंजी या कंपनी द्वारा ऑफर किए गए रिटर्न गारंटी फंड के साथ जोड़ा जाता है। आपको गारंटी रिटर्न को सुरक्षित बनाने के लिए अतिरिक्त शुल्क भी देना पड़ता है। यह शुल्क 0.25 फीसदी से 0.75 फीसदी के बीच हो सकता है। याद रखें कि इन उत्पादों पर लगने वाले शुल्क की सीमा यूलिप के लिए इरडा द्वारा तय सीमा के मुताबिक नहीं होती है। यूलिप ने सितंबर 2010 में यूलिप पर शुल्क की एक सीमा तय कर दी थी।
भ्रामक समझ
एनएवी गारंटीड यूलिप सामान्य यूलिप पर लगने वाले शुल्क भी वसूलती है। फाइनैंशल प्लानरों के मुताबिक, इरडा की कार्रवाई के बावजूद यह अधिक शुल्क आकषिर्त करता है। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि जटिल प्रकृति की वजह से उत्पाद के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाती है। ग्राहक और विक्रेता चाहे-अनचाहे गलत तरीके से पारिभाषित कर देते हैं। जो निवेशक यह सोचते हैं कि उन्हें शेयर बाजार के प्रदर्शन के मुताबिक सवोर्त्तम मिलेगा और खराब दौर में भी उनका निवेश सुरक्षित रहेगा, तो वे निराश हो सकते हैं। राघवेंद्र कहते हैं, 'अधिकतर लोग बेहतर रिटर्न की उम्मीद करते हैं। उनके लिए बुरी खबर है। फंड द्वारा हासिल उच्चतम एनएवी पर आपको रिटर्न मिलेगा, न कि सूचकांक के उच्चतम स्तर के मुताबिक रिटर्न मिलेगा।'
फाइनैंशल अडवायजरी फर्म राइट होराइजन के सीईओ अनिल रेगो का कहना है, 'यह एक जटिल उत्पाद है और निवेशकों के लिए यह समझना कठिन हो जाता है कि कुछ परिस्थितियों में यह अच्छा रिटर्न नहीं भी दे सकता है। इसमें निवेशकों को डेट-इक्विटी आवंटन को लेकर लचीलापन मुहैया नहीं कराता है।'
गारंटीड यूलिप की खासियत
यह सही है कि इस उत्पाद ने बहुत छोटी अवधि में बहुत लोकप्रियता हासिल कर ली है। इसमें निश्चित रिटर्न ने बड़ी भूमिका निभाई है। डिस्ट्रीब्यूटर उन निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं, जो जोखिम नहीं लेना चाहते हैं और पैसा बनाने की कोशिश में इक्विटी के योगदान को दरकिनार भी नहीं करना चाहते हैं।
बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के प्रोडक्ट डेवलपमेंट हेड रितुराज भट्टाचार्य ने बताया, 'हम उन लोगों के लिए गारंटीड फंड वाला विकल्प पेश किया, जो शेयर बाजार में भागीदारी तो करना चाहते हैं, लेकिन, साथ ही वे उथल-पुथल के दौर में अपने फंड की सुरक्षा को सुनिश्चित भी करना चाहते हैं।' कंपनी ने 31 मार्च को अवधि खत्म होने के बाद इस फंड विकल्प को बंद कर दिया है। राइट होराइजन के रेगो कहते हैं कि यह शुद्ध डेट विकल्प की तुलना में बेहतर विकल्प है। ये उत्पाद बैलेंस्ड फंड में निवेश का विकल्प देते हैं। इसका मतलब यह है कि इसमें इक्विटी और डेट दोनों में निवेश किया जाता है। किसी भी दूसरे उत्पादों की तरह इसमें भी अपने जोखिम और फायदे हैं। किसी भी एनएवी गारंटीड यूलिप या दूसरे वित्तीय उत्पाद को खरीदते समय यह जरूरत देखें कि ये उत्पाद आपके जोखिम प्रोफाइल में कितना उपयोगी है। फिर, लंबी अवधि के लक्ष्यों में ये उत्पाद कितने कारगर हैं। इसका भी आकलन करें। निश्चित तौर पर अनिश्चितता की स्थिति रहने की वजह से ही बीमा नियामक इरडा ने सार्वजनिक तौर पर अपनी चिंताएं जाहिर की हैं।
~
मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में इरडा प्रमुख जे हरि नारायण ने बताया, 'हम इसका आकलन कर रहे हैं। हमें लग रहा है कि ऊंचे एनएवी की गारंटी वाले प्रॉडक्ट से भ्रम फैलेगा। हम कोई भी कदम उठाने से पहले इसके सभी पहलुओं को समझना चाहते हैं।' इस तरह के उत्पादों में कई पहलू स्पष्ट नहीं हैं। इससे इस प्रॉडक्ट को लेकर फिर से अनिश्चितता का माहौल बन गया है। ये उत्पाद किस तरह से काम करते हैं, इसे समझना बेहद जरूरी है।
भ्रामक जानकारी?
अधिकतर अग्रणी जीवन बीमा कंपनियां अपने प्रॉडक्ट फोलियो में कम से कम एक एनएवी-गारंटीड यूलिप रखती हैं। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि ये उत्पाद उच्चतम एनएवी की गारंटी के साथ लाए जाते हैं। आलोचकों के मुताबिक, कुछ लोग इस तरह के उत्पादों को खरीदते समय यह सोचते हैं कि जब शेयर बाजार पीक पर होगा, तो उसी के मुताबिक यह शानदार रिटर्न देगा और अगर सूचकांक में गिरावट का रुख है, तब नुकसान से बचने के उपाय अपनाए जाएंगे।
आसान शब्दों में कहें तो अधिकतर लोग समझते हैं कि जब शेयर बाजार में बूम होगा, तब वे अधिक से अधिक रिटर्न हासिल करेंगे और खराब परिस्थितियों में न्यूनतम नुकसान के लिए कैप लगा होगा। लैडरअप वेल्थ मैनेजमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर राघवेंद्र नाथ ने बताया, 'इन उत्पादों को पूरी तरह से इक्विटी उत्पाद समझा जा सकता है, लेकिन इन उत्पादों को मजबूत डेट कंपोनेंट के साथ लाया जाता है। ये उत्पाद शेयर बाजार से पूरी तरह से जुड़े नहीं होते हैं। ये तेजी के दौर में बाजार के मुताबिक मोटा-मोटी रिटर्न देते हैं। जब बाजार में तेज उतार-चढ़ाव होता है, तब इनका प्रदर्शन फिक्स्ड इनकम प्रॉडक्ट की तरह होता है।'
कितने तरह की गारंटी
एनएवी गारंटी दो तरह की हो सकती है। किसी भी जीवन बीमा कंपनी के फंड द्वारा तय अवधि में रजिस्टर्ड उच्चतम एनएवी के आधार पर परिपक्वता के समय फंड वैल्यू का आकलन करने का एक तरीका है। दूसरे तरीके में पहले से तय एनएवी के साथ फंड वैल्यू फिक्स की जा सकती है। दोनों ही मामले में निवेश को डेट उत्पाद की तरफ झुकाव के साथ लाया जाता है। इसके लिए प्रॉडक्ट के परिपक्वता की अवधि को ध्यान में रखा जाता है। अगर 10 साल का प्री-फिक्स्ड एनएवी वाला गारंटीड यूलिप है, तब 10 साल के बाद इसके प्रीमियम के बड़े हिस्से को सरकारी प्रतिभूतियों या कॉरपोरेट बॉन्ड में स्थानांतरित कर दिया जाए। उच्चतम एनएवी प्रॉडक्ट के शुरुआती प्रीमियम को शेयर में निवेश किया जाता है और परिपक्वता की अवधि नजदीक आने के साथ ही उसका झुकाव फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट की ओर बढ़ जाता है।
इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वादे के मुताबिक रिटर्न मुहैया कराने के लिए इन उत्पादों को डेट पर भरोसा रखना पड़ेगा। फिर, कई चीज रोजाना आधार पर एसेट आवंटन पर नजर रखने वाले फंड मैनेजर और उनके सहयोगियों के स्किल और बाजार के नजरिये पर निर्भर करेगी। शेयर बाजार में निवेश बनाए रखने या फिक्स्ड इनकम उत्पादों में इन्हें स्थानांतरित करने का कोई भी फैसला फंड मैनेजर बाजार की स्थितियों को देखकर करते हैं।
सभी पहलुओं को समझें
इस तरह के यूलिप में एसेट आवंटन से जुड़े सभी तरह के पेच को जान लेना चाहिए। पहली बात, आपको रिटर्न की कोई भी गारंटी पूरी तरह तक निवेश को बनाए रखने पर ही मिलेगी। अधिकतर गारंटीड यूलिप में 10 साल की अवधि फिक्स्ड होती है। बीमित व्यक्ति मौत होने के बाद फंड वैल्यू या सम एश्योर्ड, जो भी अधिक हो, उसे नॉमिनी को स्थानांतरित कर दिया जाता है। सामान्य यूलिप के उलट ये उत्पाद मल्टिपल फंड विकल्प ऑफर नहीं करते हैं। इसमें सिर्फ इक्विटी में निवेश, या सिर्फ डेट में निवेश, स्विच और विस्तार करने का विकल्प नहीं होता है। इन उत्पादों को पूंजी या कंपनी द्वारा ऑफर किए गए रिटर्न गारंटी फंड के साथ जोड़ा जाता है। आपको गारंटी रिटर्न को सुरक्षित बनाने के लिए अतिरिक्त शुल्क भी देना पड़ता है। यह शुल्क 0.25 फीसदी से 0.75 फीसदी के बीच हो सकता है। याद रखें कि इन उत्पादों पर लगने वाले शुल्क की सीमा यूलिप के लिए इरडा द्वारा तय सीमा के मुताबिक नहीं होती है। यूलिप ने सितंबर 2010 में यूलिप पर शुल्क की एक सीमा तय कर दी थी।
भ्रामक समझ
एनएवी गारंटीड यूलिप सामान्य यूलिप पर लगने वाले शुल्क भी वसूलती है। फाइनैंशल प्लानरों के मुताबिक, इरडा की कार्रवाई के बावजूद यह अधिक शुल्क आकषिर्त करता है। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि जटिल प्रकृति की वजह से उत्पाद के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाती है। ग्राहक और विक्रेता चाहे-अनचाहे गलत तरीके से पारिभाषित कर देते हैं। जो निवेशक यह सोचते हैं कि उन्हें शेयर बाजार के प्रदर्शन के मुताबिक सवोर्त्तम मिलेगा और खराब दौर में भी उनका निवेश सुरक्षित रहेगा, तो वे निराश हो सकते हैं। राघवेंद्र कहते हैं, 'अधिकतर लोग बेहतर रिटर्न की उम्मीद करते हैं। उनके लिए बुरी खबर है। फंड द्वारा हासिल उच्चतम एनएवी पर आपको रिटर्न मिलेगा, न कि सूचकांक के उच्चतम स्तर के मुताबिक रिटर्न मिलेगा।'
फाइनैंशल अडवायजरी फर्म राइट होराइजन के सीईओ अनिल रेगो का कहना है, 'यह एक जटिल उत्पाद है और निवेशकों के लिए यह समझना कठिन हो जाता है कि कुछ परिस्थितियों में यह अच्छा रिटर्न नहीं भी दे सकता है। इसमें निवेशकों को डेट-इक्विटी आवंटन को लेकर लचीलापन मुहैया नहीं कराता है।'
गारंटीड यूलिप की खासियत
यह सही है कि इस उत्पाद ने बहुत छोटी अवधि में बहुत लोकप्रियता हासिल कर ली है। इसमें निश्चित रिटर्न ने बड़ी भूमिका निभाई है। डिस्ट्रीब्यूटर उन निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं, जो जोखिम नहीं लेना चाहते हैं और पैसा बनाने की कोशिश में इक्विटी के योगदान को दरकिनार भी नहीं करना चाहते हैं।
बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के प्रोडक्ट डेवलपमेंट हेड रितुराज भट्टाचार्य ने बताया, 'हम उन लोगों के लिए गारंटीड फंड वाला विकल्प पेश किया, जो शेयर बाजार में भागीदारी तो करना चाहते हैं, लेकिन, साथ ही वे उथल-पुथल के दौर में अपने फंड की सुरक्षा को सुनिश्चित भी करना चाहते हैं।' कंपनी ने 31 मार्च को अवधि खत्म होने के बाद इस फंड विकल्प को बंद कर दिया है। राइट होराइजन के रेगो कहते हैं कि यह शुद्ध डेट विकल्प की तुलना में बेहतर विकल्प है। ये उत्पाद बैलेंस्ड फंड में निवेश का विकल्प देते हैं। इसका मतलब यह है कि इसमें इक्विटी और डेट दोनों में निवेश किया जाता है। किसी भी दूसरे उत्पादों की तरह इसमें भी अपने जोखिम और फायदे हैं। किसी भी एनएवी गारंटीड यूलिप या दूसरे वित्तीय उत्पाद को खरीदते समय यह जरूरत देखें कि ये उत्पाद आपके जोखिम प्रोफाइल में कितना उपयोगी है। फिर, लंबी अवधि के लक्ष्यों में ये उत्पाद कितने कारगर हैं। इसका भी आकलन करें। निश्चित तौर पर अनिश्चितता की स्थिति रहने की वजह से ही बीमा नियामक इरडा ने सार्वजनिक तौर पर अपनी चिंताएं जाहिर की हैं।
~
स्रोत : ET