पिछले साल बाजार की चाल नवंबर में अटकी थी, लेकिन रियल एस्टेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी डीएलएफ (DLF) का शेयर अक्टूबर की शुरुआत में ही पलट गया था। इसने 04 अक्टूबर 2010 को 398 रुपये का शिखर बनाया। उसके बाद यह फरवरी 2011 तक फिसलता ही रहा और 25 फरवरी को 209 रुपये तक गिर गया। इस निचले स्तर से यह सँभला जरूर, लेकिन अप्रैल में 275 रुपये पर अटक गया। वहाँ से फिसल कर अब एक बार फिर यह फरवरी की तलहटी की ओर बढ़ता दिख रहा है। गुरुवार को यह 3.35% के नुकसान के साथ 222 रुपये पर आ गया।
यह लगभग वही स्तर है, जहाँ इसे मार्च में और फिर मई के पहले हफ्ते में कुछ सहारा मिला था। इसने 21 मार्च के निचले स्तर 218 रुपये से एक ऊपरी चाल पकड़ी थी। हाल में 05 मई को यह 215 तक फिसला था। वहाँ से कोई बड़ी उछाल नहीं मिली, लेकिन यह थोड़ा सँभलने में सफल रहा था। लेकिन अब कल गुरुवार की गिरावट के बाद यह इन स्तरों को फिर से छूने की ओर बढ़ता दिख रहा है। खास बात यह है कि 5 दिनों से लेकर 200 दिनों तक सारे ही सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) स्तर डीएलएफ के मौजूदा भाव से ऊपर हैं। जरा देखिए, 05 और 07 दिनों के एसएमए 228 पर, 10 दिनों का एसएमए 225 पर, 14 दिनों का एसएमए 224 पर, 20 दिनों का एसएमए 227 पर, 26 दिनों का एसएमए 231 पर और 50 दिनों का एसएमए 237 पर हैं। मतलब मौजूदा भाव से केवल 15 रुपये यानी 6.75% के दायरे में 5 से 50 दिनों तक के सारे एसएमए स्तर सिमट आये हैं। हर 2-3 रुपये पर ये स्तर बाधा बन सकते हैं।
लेकिन असली खतरा तब होगा, जब डीएलएफ 215 की ताजा तलहटी और फिर फरवरी की तलहटी 209 को तोड़ दे। इन समर्थन स्तरों के टूटने पर बड़ी गिरावट का खतरा सामने होगा। अगर हम 398 से 209 तक गिरावट की वापसी के स्तर देखें, तो 209 से वापस उछलने के दौरान यह 38.2% के स्तर 281 को छू नहीं सका। वहाँ से पलटते समय 23.6% स्तर यानी 253 पर इसे कोई सहारा नहीं मिला। हाल की गिरावट में वापस सँभलने की हर कोशिश नाकाम होती दिखी है। ऐसे में अगर 209 का स्तर टूटना खतरनाक होगा। शायद 200 रुपये पर एक मनोवैज्ञानिक सहारा मिले। लेकिन 200 का स्तर कटना तो साफ तौर पर एक बड़ी गिरावट का संकेत होगा।
लेकिन यह गिरावट कितनी हो सकती है? कहाँ होंगे अगले खास समर्थन स्तर? अगर 23 अक्टूबर के शिखर 520 से 09 जून 2010 की तलहटी 255 और 04 अक्टूबर 2010 के शिखर 398 के आधार प्रोजेक्शन निकालें तो 61.8% का स्तर 234 कट चुका है। ऐसे में 80% का स्तर 185 अगला स्वाभाविक लक्ष्य है। इस संरचना में 100% प्रोजेक्शन 132 पर दिखता है। यह काफी नकारात्मक संभावना है। ऐसा शायद तभी होगा जब पूरा बाजार ही यहाँ से और कमजोर हो जाये। फिर भी इस खतरे से बचने के लिए जरूरी है कि डीएलएफ 200 के नीचे न फिसले और जल्दी ही 234 और फिर 253 के ऊपर निकले।
~
Source :Rajeev Ranjan Jha शेयर मंथन
यह लगभग वही स्तर है, जहाँ इसे मार्च में और फिर मई के पहले हफ्ते में कुछ सहारा मिला था। इसने 21 मार्च के निचले स्तर 218 रुपये से एक ऊपरी चाल पकड़ी थी। हाल में 05 मई को यह 215 तक फिसला था। वहाँ से कोई बड़ी उछाल नहीं मिली, लेकिन यह थोड़ा सँभलने में सफल रहा था। लेकिन अब कल गुरुवार की गिरावट के बाद यह इन स्तरों को फिर से छूने की ओर बढ़ता दिख रहा है। खास बात यह है कि 5 दिनों से लेकर 200 दिनों तक सारे ही सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) स्तर डीएलएफ के मौजूदा भाव से ऊपर हैं। जरा देखिए, 05 और 07 दिनों के एसएमए 228 पर, 10 दिनों का एसएमए 225 पर, 14 दिनों का एसएमए 224 पर, 20 दिनों का एसएमए 227 पर, 26 दिनों का एसएमए 231 पर और 50 दिनों का एसएमए 237 पर हैं। मतलब मौजूदा भाव से केवल 15 रुपये यानी 6.75% के दायरे में 5 से 50 दिनों तक के सारे एसएमए स्तर सिमट आये हैं। हर 2-3 रुपये पर ये स्तर बाधा बन सकते हैं।
लेकिन असली खतरा तब होगा, जब डीएलएफ 215 की ताजा तलहटी और फिर फरवरी की तलहटी 209 को तोड़ दे। इन समर्थन स्तरों के टूटने पर बड़ी गिरावट का खतरा सामने होगा। अगर हम 398 से 209 तक गिरावट की वापसी के स्तर देखें, तो 209 से वापस उछलने के दौरान यह 38.2% के स्तर 281 को छू नहीं सका। वहाँ से पलटते समय 23.6% स्तर यानी 253 पर इसे कोई सहारा नहीं मिला। हाल की गिरावट में वापस सँभलने की हर कोशिश नाकाम होती दिखी है। ऐसे में अगर 209 का स्तर टूटना खतरनाक होगा। शायद 200 रुपये पर एक मनोवैज्ञानिक सहारा मिले। लेकिन 200 का स्तर कटना तो साफ तौर पर एक बड़ी गिरावट का संकेत होगा।
लेकिन यह गिरावट कितनी हो सकती है? कहाँ होंगे अगले खास समर्थन स्तर? अगर 23 अक्टूबर के शिखर 520 से 09 जून 2010 की तलहटी 255 और 04 अक्टूबर 2010 के शिखर 398 के आधार प्रोजेक्शन निकालें तो 61.8% का स्तर 234 कट चुका है। ऐसे में 80% का स्तर 185 अगला स्वाभाविक लक्ष्य है। इस संरचना में 100% प्रोजेक्शन 132 पर दिखता है। यह काफी नकारात्मक संभावना है। ऐसा शायद तभी होगा जब पूरा बाजार ही यहाँ से और कमजोर हो जाये। फिर भी इस खतरे से बचने के लिए जरूरी है कि डीएलएफ 200 के नीचे न फिसले और जल्दी ही 234 और फिर 253 के ऊपर निकले।
~
Source :Rajeev Ranjan Jha शेयर मंथन