Wednesday, May 18, 2011

उस 18 मई के 02 साल बाद का बाजार

बाजार में ये 02 साल कैसे बीत गये, शायद रोज-रोज के उतार-चढ़ाव के बीच आपको पता भी नहीं चला होगा। लेकिन केवल 02 साल पहले इसी तारीख को बाजार ने एक ऐतिहासिक छलांग लगायी थी। सेंसेक्स 12,173 से उछल कर 14,284 पर चला गया था और 20% का ऊपरी सर्किट लगने से बाजार में कारोबार रोकना पड़ा था। निफ्टी 3672 से सीधे 4384 तक की ऊँचाई छूने के बाद उस दिन 4323 पर रुका था।

उस आश्चर्य और उत्साह के उल्टे आज डर का माहौल है। डायनामिक्स के संजीव अग्रवाल कह रहे हैं कि भारतीय बाजार लंबी मंदी के दौर में चला गया लगता है। कल पेस फाइनेंशियल के अमित गोयल ने मेरे एक कार्यक्रम में कहा कि 2012 तक निफ्टी 3800 का स्तर भी तोड़ दे उन्हें आश्चर्य नहीं होगा। इन आशंकाओं को एकदम से खारिज करना मुश्किल है, लेकिन इन पर यकीन करने का भी दिल नहीं करता। मैं कोई तकनीकी विश्लेषक नहीं, लेकिन कुछ बुनियादी संरचनाओं के हिसाब से अभी डर भी लगता है, और उम्मीदें भी दिखती हैं।

इस चार्ट में लाल रेखा मार्च 2009 की तलहटी से फरवरी 2011 की तलहटी को जोड़ती है। पिछले कुछ दिनों से निफ्टी मोटे तौर पर इस रेखा पर सहारा ले रहा था, लेकिन अब यह रेखा कट गयी दिखती है। इस रेखा में ज्यादा बिंदु नहीं हैं, लिहाजा शायद तकनीकी विश्लेषक इसे ज्यादा तवज्जो नहीं देंगे। लेकिन इसका कटना मुझे खटक रहा है। बाजार कुछ छकाने के बाद इसके ऊपर लौट आये तो अलग बात है।

फरवरी 2011 की तलहटी 5178 से अप्रैल 2011 के शिखर 5944 की 61.8% वापसी के स्तर 5470 को निफ्टी तोड़ चुका है। इस संरचना में अगला सहारा 5331 पर है। वहीं 4786 से 6339 तक की उछाल देखें तो 50% वापसी का स्तर 5562 तोड़ने के बाद निफ्टी 61.8% के स्तर 5379 की ओर बढ़ता दिख रहा है। मार्च 2011 में निफ्टी ने 5349 से उछाल भरी थी। इस लिहाज से कहा जा सकता है कि निफ्टी के अगले समर्थन स्तर 5379, 5349, 5331 और 5178 पर हैं। देखते हैं कि बाजार इन समर्थन स्तरों का कितना सम्मान रखता है।
~
Rajeev Ranjan Jha
Source :शेयर मंथन,