Wednesday, March 7, 2012

राइट्स इश्यू :

कई कंपनियां बाजार से और पैसा उगाहने के लिए राइट्स इश्यू लाती है यह भी एक प्रकार का एफपीओ होता है इसमें केवल उन्ही लोगों को शेयर दिए जाते हैं जिनके पास कंपनी के पहले से शेयर्स होते हैं। नए ग्राहकों को यह शेयर नहीं मिलते हैं।
राइट्स इश्यू के लिए कंपनी तय करती है कि उसका कौनसा ग्राहक कितने शेयर खरीद सकता है। इसमें शेयर खरीद की संख्या सीमित होती है। उस सीमित संख्या से ज्यादा शेयर नहीं खरीदे जा सकते।