एसपीतुल्स्यान डॉटकॉम के एसपी तुल्स्यान के पसंदीदा शेयर जिनमें दांव लगाकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।
अजमेरा रियल्टीः
एसपी तुल्स्यान के मुताबिक 3 महीने में अजमेरा रियल्टी का शेयर 225 रुपये तक जा सकता है। कंपनी के ऊपर कोई कर्ज नहीं है। मुंबई के वडाला में 100 एकड़ जमीन पर बन रहे रिहायशी प्रोजेक्ट से आय में काफी तेज बढ़त देखे जाने की उम्मीद है।
गुडईयर इंडियाः
एसपी तुल्स्यान के मुताबिक 3 महीने में गुडईयर इंडिया का शेयर 325 रुपये तक जा सकता है। गुडईयर इंडिया ट्रैक्टर बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी है। 2011 में कंपनी की ईपीएस 37-38 रुपये के आसपास रह सकती है। गुडईयर इंडिया का शेयर 1 साल में 360-370 रुपये तक जा सकता है।
बालाजी एमिन्सः
कंपनी स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाती है जिनकी एग्रो केमिकल्स और फार्मास्यूटिकल्स सेक्टर में तेजी से मांग बढ़ रही है। वित्त वर्ष 2011 में कंपनी की आय 35 फीसदी और मुनाफा 40 फीसदी बढ़ने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2012 में कंपनी की ईपीएस 15 रुपये तक पहुंच सकती है। 2 रुपये की बुक वैल्यू वाला बालाजी एमिन्स का शेयर 3 महीने में 54 रुपये तक जा सकता है।
~
स्रोत : Moneycontrol.com
अजमेरा रियल्टीः
एसपी तुल्स्यान के मुताबिक 3 महीने में अजमेरा रियल्टी का शेयर 225 रुपये तक जा सकता है। कंपनी के ऊपर कोई कर्ज नहीं है। मुंबई के वडाला में 100 एकड़ जमीन पर बन रहे रिहायशी प्रोजेक्ट से आय में काफी तेज बढ़त देखे जाने की उम्मीद है।
गुडईयर इंडियाः
एसपी तुल्स्यान के मुताबिक 3 महीने में गुडईयर इंडिया का शेयर 325 रुपये तक जा सकता है। गुडईयर इंडिया ट्रैक्टर बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी है। 2011 में कंपनी की ईपीएस 37-38 रुपये के आसपास रह सकती है। गुडईयर इंडिया का शेयर 1 साल में 360-370 रुपये तक जा सकता है।
बालाजी एमिन्सः
कंपनी स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाती है जिनकी एग्रो केमिकल्स और फार्मास्यूटिकल्स सेक्टर में तेजी से मांग बढ़ रही है। वित्त वर्ष 2011 में कंपनी की आय 35 फीसदी और मुनाफा 40 फीसदी बढ़ने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2012 में कंपनी की ईपीएस 15 रुपये तक पहुंच सकती है। 2 रुपये की बुक वैल्यू वाला बालाजी एमिन्स का शेयर 3 महीने में 54 रुपये तक जा सकता है।
~
स्रोत : Moneycontrol.com