Thursday, April 18, 2013

निवेशकों ने किया हंगामा, भागे कर्मी :

बेनाचिति : शहर के सिटी सेंटर स्थित आइकोर-ई-सर्विसेज नामक एक वित्तीय संस्थान द्वारा ब्याज का रुपया नहीं लौटाने का आरोप लगाते हुए निवेशकों ने तोड़फोड़ की। जिसके बाद कर्मी कार्यालय बंद कर फरार हो गए।
बताया जाता है कि कंपनी में काफी लोगों ने एफडी, रेकरिंग, एमआइसी के तहत रुपया जमा किया था। पिछले तीन माह से लोगों को ब्याज की राशि नहीं मिली थी और न ही कंपनी की ओर से मूलधन लौटाया जा रहा था। मंगलवार को भी कई निवेशक रुपया वापस पाने के लिए कार्यालय में पहुंचे। परंतु कंपनी के कर्मियों ने लोगों की बात को अनसुना कर दिया। तभी अचानक निवेशकों ने गुस्से में आकर कर्मियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी एवं कार्यालय में तोड़फोड़ की। तापसी गोराई नामक महिला ने बताया कि डेढ़ लाख रुपया कंपनी में जमा किया था। पहले ठीक समय पर ब्याज मिल जाता था। परंतु कुछ माह से ब्याज देना कंपनी ने बंद कर दिया। ऐसी ही शिकायत शंपा घोष, बादल दे आदि ने किया। उन्होंने कहा कि थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई गई है।
~
Source : jagran