म्यूच्युअल फंड्स में निवेश के फायदे
Source : axisbank
- पेशेवर प्रबंधन:
आस्ति प्रबंधन कंपिनयाँ (एएमसी) पेशेवर लोगों द्वारा प्रबंधित की जाती है और विशेष निवेश गतिविधि चलाती है. - वैविध्यीकरण:
अनेक निवेशों के बीच वैविध्यीकरण से किसी भी एकल धारिता का जोखिम घटाने में मदद मिलती हैं. - सुविधाजनक प्रशासन :
सेवा केंद्रो तथा इंटरनेट के जरिए निवेश करने की सुविधा आराम का भरोसा दिलाती है. - प्रतिफल की क्षमता:
सही अस्ति मिश्रण आबंटित करके म्यूच्युअल फंड्स उच्चतर संभावित प्रतिफल का मौका देते हैं. जोखिम भरी आस्तियों की उच्च बहुलता से उच्चतर प्रतिफल देगी और अन्यथा इसके उलट होगा. - कम लागत :
इसके आकार को देखते हुए एएससी अपने निवेशों की बिक्री और खरीदारी के लिए बेहतर दलाली की शर्तों पर चर्चा करने की स्थिति में होगा. - नकदीकरण:
सतत खुली स्कीमें निरंतर बिक्री और पुनर्खरीद सुविधा के जरिए नकदीकरण प्रदान करती है. इस तरह से निवेशक को अपने निवेशों के लिए कोई खरीदार ढूँढने की चिंता नहीं करनी पडती. - पारदिर्शता:
तथ्य पत्रकों, प्रस्ताव दस्तावेजों, वार्षिक प्रितवेदनों और प्रमोशनल सामग्रियों के जरिए उपलब्ध जानकारी निवेशक को उनके निवेशों के बारे में ज्ञान देने में मदद करती हैं. - लौचिकता:
म्यूच्युअल फंड्स ऐसी स्कीम चुनने की लौचिकता प्रदान करते हैं जो निवेशक के निवेश संबंधी उद्देश्य से मेल खाती हो. - स्कीम्स के विकल्प :
निवेशक अपने लिए उपलब्ध विभिन्न प्रकार की स्कीमों में से चयन कर सकते हैं ऊँचा जोखिम उठाने की क्षमता रखने वाले निवेशक ज्यादा आक्रामक स्कीमों को पसंद कर सकते हैं जब कि हर माह निश्चित राशि की आवश्यकतावाले निवेशक एमआईपी और अन्य उत्पाद अपना सकते हैं. - कर लाभ :
इक्विटी फंडों, म्यूचुअल फंडों की इक्विटी स्कीमों से प्राप्त डिविडेंड (यानी 65%) से अधिक इक्विटी एक्सपोजर वाली स्कीमें) पूर्णत: कर मुक्त है. न तो म्यूचुअल फंड को डिविडेंड वितरण शुल्क अदा करना होता है न ही निवेशक को आयकर देना होता है. - सुनियोजित:
भारत में म्यूच्युअल फंड्स सुनियोजित है, जहॉं सेबी म्यूचुअल फंडों की गतिविधियों पर निगाह रखती है
Source : axisbank