सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेन्ट प्लान (एसआईपी) एक अनुशासित तरीके से लंबी अवधि के दौरान संम्पत्ति सृजन करने का एक अनुशासित तरीका है. यह आपको नियमित रूप से छोटे-छोटे निवेश करने में मदद करता है जिससे आप समय के साथ सम्पत्ति का सृजन कर सकते हैं.
एसआईपी किसी म्यूच्युअल फंड्स योजना में निवेश करने का एक तरीका है. म्यूच्युअल फंड योजनाएं एसेट मैनेजमेन्ट कंपनियों (एएमसी) द्वारा ग्राहकों को किसी डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए पेश की जाती हैं. ग्राहकों तक म्यूच्युअल फंड की योजनाओं को पहुंचाने के लिए बैंक द्वारा एएमसी के डिस्ट्रीब्यूटर की भूमिका निभायी जाती है. म्यूच्युअल फंड योजना में निवेश के इच्छुक ग्राहक द्वारा ऐक्सिस बैंक के जरिए सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेन्ट प्लान का विकल्प चुना जा सकता है.
एसआईपी के फायदे कम्पाउन्डिंग की शक्ति
एसआईपी आपको अपने जीवन के बड़े खर्चों को पूरा करने के लिए कम उम्र में निवेश शुरु करने में मदद करता है. नियमित रूप से छोटी-छोटी राशियों में बचत करने से आपके धन को कम्पाउन्डिंग की अद्भुत शक्ति के साथ काम करने का मौका मिलता है, जिससे सम्पत्ति सृजन में उल्लेखनीय प्रभाव पड़ता है.
रुपी कॉस्ट एवरेजिंग
एसआईपी उतार-चढ़ाव भरे बाजारों में निवेश के जोखिमों को कम से कम करता है. यह लंबी अवधि में आपको शान्दार आमदनियां दिलाते हुए आपकी लागत के औसतीकरण में मदद करता है. यह एकमुश्त निवेशों के साथ जुडे जोखिम को घटाता है. चूंकि जब एनएवी घटता है तो आप ज्यादा यूनिट्स पाते हैं और बढ़ने पर कम, इससे समय के साथ औसतीकरण के कारण आपके निवेश की औसत लागत अक्सर घट जाती है.
सुविधा तथा नियमितता
एसआईपी आपको एक्सिस बैंक इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सेवा(ईसीएस) या ऑटो डेबिट के जरिए भुगतान करने की सुविधा देता है. आप रकम तथा म्यूच्युअल फंड स्कीम तय कर सकते हैं. आपके द्वारा निर्धारित की गई तिथि को आपके अकाउन्ट से एक निश्चित रकम डेबिट कर दी जाएगी.
निवेश की ओर एक अनुशासित दृष्टिकोण
चूंकि आप नियमित रूप से निवेश करते हैं, इससे आपको अपनी सेविंग्स में अनुशासन दिखाने का मौका मिलता है. लंबी अवधि में बढ़िया आमदनी पाने के लिए अनुशासित निवेश बहुत महत्त्वपूर्ण है.
एस आई पी में निवेश कैसे करें?
कदम 1:अपनी पसंद की, एसआईपी भुगतान विकल्प वाली कोई म्यूच्यूअल फ़ंड स्कीम चुनें.
कदम 2: निवेश की अवधिकता ( यानी भुगतान करने की बारंबारता) तय करें. आप मासिक या तिमाही आधार पर निवेश करना चुन सकते हैं.
कदम 3: न्यूनतम निवेश राशि चुनें. जैसे कि, अगर आप मासिक एस आई पी विकल्प के साथ हर साल रु.12,000 निवेश करना चुनते हैं, तो आप अपने फ़ंड में हर महीने रु. 1000 का निवेश करते हैं. एक वर्ष की समाप्ति तक आप अपने फ़ंड में रु. 12,000 का निवेश करेंगे.
कदम 4:: रकम को नेट एसेट मूल्य (NAV) के आधार पर यूनिट्स में बदला जाता है. एनएवी किसी फ़ंड के प्रत्येक यूनिट का मार्केट मूल्य होता है. अगर पहले महीने एनएवी रु. 20 है तो आपको 50 यूनिट्स मिलेगी. इसी प्रकार अगर अगले महीने एनएवी रु.25 है तो आपको 40 यूनिट्स मिलेंगे. अगले महीने अगर एनएवी रु.18 है तो आपको 55.56 यूनिट्स मिलेंगी. इस प्रकार 3 महीनों के बाद आपके पास 145.56 यूनिट्स होंगी. औसतन आपने रु.21 प्रति यूनिट का भुगतान किया होगा.
कदम 5: T समय के साथ यूनिट्स जमा होती जाएंगी. आप तब तक निवेश जारी रख सकते हैं जब तक कि आप योजना से बाहर निकलने का फैसला न करें. तब आप यूनिट्स को बाज़ार मूल्य (NAV) पर भुना सकते हैं इस प्रकार आपको अपना धन आमदनी के साथ मिल जाएगा
एसआईपी में निवेश करने के लिए आपको अपनी ब्रांच में आकर बस एक सरल सा आवेदन फॉर्म भरना होगा. आप हमारी वेबसाइट पर आवेदन करे लिंक पर अपना व्यक्तिगत विवरण भी भर सकते हैं. ऐसे में हमारे रिलेशनशिप मैनेजर शीघ्र ही आपसे सम्पर्क करेंगे.
अस्वीकारण
म्यूच्यूअल फ़ंड निवेशों के साथ मार्केट के जोखिम होते हैं. निवेश करने से पहले कृपया ऑफर डॉक्यूमेन्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें
~
Source : axisbank
एसआईपी किसी म्यूच्युअल फंड्स योजना में निवेश करने का एक तरीका है. म्यूच्युअल फंड योजनाएं एसेट मैनेजमेन्ट कंपनियों (एएमसी) द्वारा ग्राहकों को किसी डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए पेश की जाती हैं. ग्राहकों तक म्यूच्युअल फंड की योजनाओं को पहुंचाने के लिए बैंक द्वारा एएमसी के डिस्ट्रीब्यूटर की भूमिका निभायी जाती है. म्यूच्युअल फंड योजना में निवेश के इच्छुक ग्राहक द्वारा ऐक्सिस बैंक के जरिए सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेन्ट प्लान का विकल्प चुना जा सकता है.
एसआईपी के फायदे कम्पाउन्डिंग की शक्ति
एसआईपी आपको अपने जीवन के बड़े खर्चों को पूरा करने के लिए कम उम्र में निवेश शुरु करने में मदद करता है. नियमित रूप से छोटी-छोटी राशियों में बचत करने से आपके धन को कम्पाउन्डिंग की अद्भुत शक्ति के साथ काम करने का मौका मिलता है, जिससे सम्पत्ति सृजन में उल्लेखनीय प्रभाव पड़ता है.
रुपी कॉस्ट एवरेजिंग
एसआईपी उतार-चढ़ाव भरे बाजारों में निवेश के जोखिमों को कम से कम करता है. यह लंबी अवधि में आपको शान्दार आमदनियां दिलाते हुए आपकी लागत के औसतीकरण में मदद करता है. यह एकमुश्त निवेशों के साथ जुडे जोखिम को घटाता है. चूंकि जब एनएवी घटता है तो आप ज्यादा यूनिट्स पाते हैं और बढ़ने पर कम, इससे समय के साथ औसतीकरण के कारण आपके निवेश की औसत लागत अक्सर घट जाती है.
सुविधा तथा नियमितता
एसआईपी आपको एक्सिस बैंक इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सेवा(ईसीएस) या ऑटो डेबिट के जरिए भुगतान करने की सुविधा देता है. आप रकम तथा म्यूच्युअल फंड स्कीम तय कर सकते हैं. आपके द्वारा निर्धारित की गई तिथि को आपके अकाउन्ट से एक निश्चित रकम डेबिट कर दी जाएगी.
निवेश की ओर एक अनुशासित दृष्टिकोण
चूंकि आप नियमित रूप से निवेश करते हैं, इससे आपको अपनी सेविंग्स में अनुशासन दिखाने का मौका मिलता है. लंबी अवधि में बढ़िया आमदनी पाने के लिए अनुशासित निवेश बहुत महत्त्वपूर्ण है.
एस आई पी में निवेश कैसे करें?
कदम 1:अपनी पसंद की, एसआईपी भुगतान विकल्प वाली कोई म्यूच्यूअल फ़ंड स्कीम चुनें.
कदम 2: निवेश की अवधिकता ( यानी भुगतान करने की बारंबारता) तय करें. आप मासिक या तिमाही आधार पर निवेश करना चुन सकते हैं.
कदम 3: न्यूनतम निवेश राशि चुनें. जैसे कि, अगर आप मासिक एस आई पी विकल्प के साथ हर साल रु.12,000 निवेश करना चुनते हैं, तो आप अपने फ़ंड में हर महीने रु. 1000 का निवेश करते हैं. एक वर्ष की समाप्ति तक आप अपने फ़ंड में रु. 12,000 का निवेश करेंगे.
कदम 4:: रकम को नेट एसेट मूल्य (NAV) के आधार पर यूनिट्स में बदला जाता है. एनएवी किसी फ़ंड के प्रत्येक यूनिट का मार्केट मूल्य होता है. अगर पहले महीने एनएवी रु. 20 है तो आपको 50 यूनिट्स मिलेगी. इसी प्रकार अगर अगले महीने एनएवी रु.25 है तो आपको 40 यूनिट्स मिलेंगे. अगले महीने अगर एनएवी रु.18 है तो आपको 55.56 यूनिट्स मिलेंगी. इस प्रकार 3 महीनों के बाद आपके पास 145.56 यूनिट्स होंगी. औसतन आपने रु.21 प्रति यूनिट का भुगतान किया होगा.
कदम 5: T समय के साथ यूनिट्स जमा होती जाएंगी. आप तब तक निवेश जारी रख सकते हैं जब तक कि आप योजना से बाहर निकलने का फैसला न करें. तब आप यूनिट्स को बाज़ार मूल्य (NAV) पर भुना सकते हैं इस प्रकार आपको अपना धन आमदनी के साथ मिल जाएगा
एसआईपी में निवेश करने के लिए आपको अपनी ब्रांच में आकर बस एक सरल सा आवेदन फॉर्म भरना होगा. आप हमारी वेबसाइट पर आवेदन करे लिंक पर अपना व्यक्तिगत विवरण भी भर सकते हैं. ऐसे में हमारे रिलेशनशिप मैनेजर शीघ्र ही आपसे सम्पर्क करेंगे.
अस्वीकारण
म्यूच्यूअल फ़ंड निवेशों के साथ मार्केट के जोखिम होते हैं. निवेश करने से पहले कृपया ऑफर डॉक्यूमेन्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें
~
Source : axisbank