नवंबर 2010 से अब तक के उतार-चढ़ाव ने निफ्टी के चार्ट पर एक दिलचस्प संरचना बनायी है।
मुझे नहीं पता कि तकनीकी विश्लेषक इस संरचना को क्या नाम देंगे या इसमें कहाँ से कहाँ तक कितने चरणों की गिनती करेंगे। लेकिन यह संरचना मुझे आभास दे रही है कि शायद बाजार एक बड़ी चाल की तैयारी में है। यह बड़ी चाल अगले कुछ हफ्तों के अंदर या शायद अगले कुछ दिनों में भी दिख सकती है। यह बड़ी चाल ऊपर होगी या नीचे, इसका अंदाजा शायद तुरंत न लगे, लेकिन थोड़े समय में कुछ साफ संकेत मिल सकते हैं।

निफ्टी के इस चार्ट में नवंबर 2010 के शिखर 6339 और जनवरी 2011 के शिखर 6181 को छूती रुझान रेखा है। अप्रैल के पूरे महीने निफ्टी इसी रेखा से टकरा कर नीचे लौटता रहा। यह रेखा ऊपर की ओर एक मजबूत बाधा बन चुकी है। अब नीचे फरवरी 2011 की तलहटी 5178 और मार्च 2011 की तलहटी 5348 को मिलाती हरी रुझान रेखा देखें। मई में अब तक यह रेखा बाधा बनती रही है।

अगर निफ्टी इस हरी रेखा को पार कर सका तो कम से कम ऊपर की नीली रुझान रेखा को छूने की कोशिश जरूर करेगा। लेकिन अगली बड़ी चाल नीली या लाल रेखा कटने के बाद बनेगी। इस चाल का इंतजार कितना लंबा होगा – कुछ हफ्ते या केवल कुछ दिन? देखते हैं! Rajeev Ranjan Jha
~
Source :शेयर मंथन